पत्रकार जमाल खाशोगी हत्या की नए सिरे से जांच चाहती है अमेरिकी सीनेट समिति

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जमाल खाशोगी की हत्या में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निष्कर्ष को 'अनिर्णायक' करार दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जमाल खाशोगी की हत्या में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निष्कर्ष को 'अनिर्णायक' करार दिया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पत्रकार जमाल खाशोगी हत्या की नए सिरे से जांच चाहती है अमेरिकी सीनेट समिति

जमाल खाशोगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जमाल खाशोगी की हत्या में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निष्कर्ष को 'अनिर्णायक' करार दिया है. इसके बाद सीनेट की एक समिति ने डोनाल्ड ट्रंप से चार महीने में इस बात का पता लगाने के लिए नई जांच शुरू करने के लिए कहा है कि पत्रकार की हत्या में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की कोई भूमिका थी या नहीं. ट्रंप ने दिन की शुरुआत में कहा कि सीआईए हत्या के इस मामले में किसी 'निर्णायक' निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है.

Advertisment

इसके बाद अमेरिकी सीनेट की विदेशी संबंधों की समिति के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट नेताओं ने एक पत्र भेजकर दूसरी जांच की मांग की है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीआईए का मानना है कि सलमान ने ही हत्या का आदेश दिया था. रिपब्लिकन सीनेटर बॉब कॉर्कर और डेमोक्रेट बॉब मेनेनडेज ने एक बयान जारी कर ट्रंप प्रशासन से दूसरी जांच की मांग की है. ट्रंप ने स्वीकार किया, 'ऐसा हो सकता है कि क्राउन प्रिंस को खाशोगी की क्रूर हत्या के बारे में जानकारी हो.' इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, 'शायद ऐसा हो या शायद ऐसा न भी हो.'

और पढ़ें: अमृतसर ग्रेनेड हमला: 1 आरोपी गिरफ्तार, सीएम अमरिंदर सिंह ने बताया आतंकी घटना

खाशोगी की तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास के भीतर दो अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.

गौरतलब है कि सऊदी अरब के पत्रकार और वाशिंगटन पोस्ट के स्तभंकार जमाल खशोगी की दो अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित वाणिज्यिक दूतावास में हत्या कर दी गई थी.

Source : IANS

Donald Trump america senate committee jamal Khashoggi murder case
Advertisment