'एंटी इस्लामिक' कार्टून बनाने का आरोप झेल रहे मशहूर लेखक नाहिद की हत्या

इस्लाम के खिलाफ कार्टून शेयर करने के आरोपों का सामना कर रहे जॉर्डन के मशहूर लेखक नाहिद हत्तर की हत्या कर दी गई है। न्यूज एजेंसी पेत्रा के अनुसार उनकी हत्या अम्मान के शहर अब्दाली में की गई है।

इस्लाम के खिलाफ कार्टून शेयर करने के आरोपों का सामना कर रहे जॉर्डन के मशहूर लेखक नाहिद हत्तर की हत्या कर दी गई है। न्यूज एजेंसी पेत्रा के अनुसार उनकी हत्या अम्मान के शहर अब्दाली में की गई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
'एंटी इस्लामिक' कार्टून बनाने का आरोप झेल रहे मशहूर लेखक नाहिद की हत्या

नाहिद हत्तर

इस्लाम के खिलाफ कार्टून शेयर करने के आरोपों का सामना कर रहे जॉर्डन के मशहूर लेखक नाहिद हत्तर की हत्या कर दी गई है। न्यूज एजेंसी पेत्रा के अनुसार उनकी हत्या अम्मान के शहर अब्दाली में की गई है।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 3 गोलियां लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अम्मान के अबदली कोर्ट में एक शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।

नाहिद को 13 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उनपर आरोप है कि उन्होंने कार्टून के जरिए जिहादीयों का मजाक उड़ाया था। नाहिद को इसी महीने जमानत मिली थी। वहीं इस केस की मीडिया कवरेज पर जॉर्डन के अटॉर्नी जनरल ने प्रतिबंध लगा दिया था। हत्तर ने विवाद बढ़ने के बाद कार्टून को सोशल मीडिया से हटा लिया था।

Source : News Nation Bureau

Jordan writer Nahed Hattar
      
Advertisment