/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/20/54-John-Kerry-Nawaz-Sharif.jpg)
जॉन केरी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के बेस कैंप पर अटैक को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इस बात को दोहराया कि आतंकवादियों को रोकने के लिए पाकिस्तान हर संभव कदम उठाए। केरी ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन गई है।
US Secy of State John Kerry in meeting with Pak PM reiterated need for Pak to prevent all terrorists from using Pak territory as safe havens
— ANI (@ANI_news) September 20, 2016
साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को रोके। परमाणु कार्यक्रम को लेकर केरी ने पाकिस्तान से संयम बरतने की सलाह दी।
US Secy of State John Kerry in meeting with Pak PM also stressed the need for restraint in nuclear weapons programs.
— ANI (@ANI_news) September 20, 2016
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देश इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। इससे पहले जापान और रूस ने भी इस घटना पर दुख जता चुके हैं।