जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के बेस कैंप पर अटैक को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इस बात को दोहराया कि आतंकवादियों को रोकने के लिए पाकिस्तान हर संभव कदम उठाए। केरी ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन गई है।
साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को रोके। परमाणु कार्यक्रम को लेकर केरी ने पाकिस्तान से संयम बरतने की सलाह दी।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देश इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। इससे पहले जापान और रूस ने भी इस घटना पर दुख जता चुके हैं।