उरी अटैक को लेकर जॉन केरी ने पाकिस्तान को लताड़ा

नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान जॉन केरी ने इस बात को दोहराया कि आतंकवादियों को रोकने के लिए पाकिस्तान हर संभव कदम उठाए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उरी अटैक को लेकर जॉन केरी ने पाकिस्तान को लताड़ा

जॉन केरी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के बेस कैंप पर अटैक को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ बैठक के दौरान उन्होंने इस बात को दोहराया कि आतंकवादियों को रोकने के लिए पाकिस्तान हर संभव कदम उठाए। केरी ने कहा कि पाकिस्तान की जमीन आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बन गई है।

Advertisment

साथ ही कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकी गतिविधियों को रोके। परमाणु कार्यक्रम को लेकर केरी ने पाकिस्तान से संयम बरतने की सलाह दी।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के उरी बेस कैंप पर आतंकी हमले के बाद दुनिया के कई देश इस कायराना हरकत की निंदा कर रहे हैं। इससे पहले जापान और रूस ने भी इस घटना पर दुख जता चुके हैं।

john kerry Uri Attack Nawaz Sharif
      
Advertisment