जॉन ग्लेन (फाइल फोटो)
पृथ्वी की कक्षा में जाने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन का गुरुवार को निधन हो गया। वह अंतरिक्ष में जाने वाले पहले वरिष्ठ नागरिक के रूप में इतिहास के पन्नों पर दो बार अपना नाम दर्ज करा चुके थे। पिछले दिनों दिग्गज अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन को कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
John Glenn lifted the hopes of a nation when he orbited the Earth, and his contributions will forever be remembered: https://t.co/l3neUbeuA3pic.twitter.com/HIWOudvCjn
— NASA (@NASA) December 8, 2016
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, 'हमने जॉन के रूप में एक आइकन और एक दोस्त को खो दिया है।'
पूर्व अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन को एक सप्ताह पहले जेम्स कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जॉन ने अमेरिकी सेना और अंतरिक्ष कार्यक्रम में अपने 23 साल के कॅरियर के बाद 24 साल तक ओहायो से डेमोक्रेटिक सीनेटर के रूप में कार्य किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2012 में ग्लेन को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से नवाजा था।