Advertisment

'बढ़िया' रही अमेरिकी डिप्टी NSA दलीप सिंह की भारत यात्रा, White House का दावा

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र से जुड़े मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ सार्थक बातचीत की. मुझे पता है कि बातचीत रचनात्मक थी.'

author-image
Keshav Kumar
एडिट
New Update
Dalip Singh

30 और 31 मार्च को दलीप सिंह भारत यात्रा पर पहुंचे थे( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर दलीप सिंह (Deputy National Security Advisor Daleep Singh) ने भारत यात्रा में अपने समकक्षों के साथ रचनात्मक बातचीत की. अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस (White House) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. बयान में कहा गया कि दलीप सिंह यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस पर दंडात्मक प्रतिबंध लगाने के बाइेन प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं. यूक्रेन के खिलाफ रूस के 'अनुचित युद्ध' के परिणामों और 'इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क' के संबंध में गहन चर्चा करने के लिए 30 और 31 मार्च को दलीप सिंह भारत यात्रा पर पहुंचे थे. दलीप सिंह जी-20 शेरपा भी हैं.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र से जुड़े मामलों के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ सार्थक बातचीत की. मुझे पता है कि बातचीत रचनात्मक थी.' बुधवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद दलीप सिंह ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की.

रूस और चीन को लेकर दलीप सिंह की दो टूक 

अपनी भारतीय यात्रा के दौरान दलीप सिंह ने कहा था कि यूक्रेन के साथ युद्ध में जाने के बाद रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को दरकिनार करने की कोशिश करने वाले देशों को इसके परिणाम भुगतने होंगे. इसके बाद उन्होंने चीन को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) का उल्लंघन करता है यानी भारत में घुसपैठ की कोशिश करता है तो रूस उसकी मदद नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि मॉस्को और बीजिंग अब नो लिमिट पार्टनरशिप में हैं.

ये भी पढें - China भारत में घुसा तो Russia बचाने नहीं आएगा... अमेरिका की धमकी या नसीहत

रूस के साथ भारत के ऐतिहासिक-भौगोलिक संबंध 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने रूसी विदेश मंत्री की भारत यात्रा के बारे में एक सवाल पर कहा कि प्रत्येक देश के रूस के साथ अपने संबंध हैं. उन्होंने कहा, 'विभिन्न देशों के रूसी संघ के साथ अपने संबंध हैं. यह एक ऐतिहासिक और भौगोलिक तथ्य है. हम इसको बदलने के लिए काम नहीं कर रहे हैं. भारत या दुनिया भर के अन्य भागीदारों और सहयोगियों के संदर्भ में हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय एकजुट होकर आवाज उठाए.

ये भी पढें - Russia-Ukraine War: भारत बना वैश्विक कूटनीति की धुरी, विदेशी नेताओं का रैला

HIGHLIGHTS

  • 30 और 31 मार्च, 2022 को दलीप सिंह भारत यात्रा पर पहुंचे थे
  •  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केट बेडिंगफील्ड ने जारी किया बयान
  • दलीप सिंह ने अपने भारतीय समकक्षों के साथ सार्थक बातचीत की
Deputy National Security Advisor Daleep Singh रूस यूक्रेन युद्ध Joe Bidens Advisor Dalip singh व्हाइट हाउस latest news russia ukraine war US sanctions imposed on Russia भारत-अमेरिका संबं white-house दलीप सिंह भारत यात्रा economic impacts of Ukraine Crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment