बाइडन ने पलटे ट्रंप के फैसले, मुस्लिमों से हटाया बैन, ये फैसले भी शामिल

बाइडेन के इन नए आदेशों में प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन को भी हटाने का आदेश जारी किया है. वहीं कोरोना वायरस संंक्रमण के खतरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्‍क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. साथ

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Jo Biden and Donald Trump

जो बाइडेन के साथ ट्रंप( Photo Credit : फाइल )

अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार ग्रहण कर लिया और पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहला काम ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसलों को बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बता दें कि बाइडेन ने बुधवार को एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए. बाइडेन के इन नए आदेशों में प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन को भी हटाने का आदेश जारी किया है. वहीं कोरोना वायरस संंक्रमण के खतरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्‍क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसे को भी रोक दिया गया है.

Advertisment

दुनिया के सबसे ताकतवर पद पर बैठने के बाद जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने को हरी झंडी दे दी और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया को भी रोक दिया है. आपको बता दें कि अमेरिकन राष्ट्रपति बाइडेन ने कुल 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किया है. इससे पहले बाइडेन की टीम ने कहा था कि इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की गई है. बाइडन ने इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर के बाद कहा कि उनके पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है.

यह भी पढ़ेंः अमेरिका की सेना सशक्त है, हर चुनौती के लिए तैयार है : जो बाइडेन

100 दिनों के लिए मास्‍क पहनना किया जरूरी
बाइडन ने आगे कहा कि, मैं जिन कार्यकारी आदेशों पर साइन करने जा रहा हूं वो कोरोना संकट से बदलाव लाने में मदद करेंगे.  इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि हम जलवायु परिवर्तन से इस तरह से निपटेंगे जैसा हमने पहले कभी नहीं किया. साथ ही सभी लोगों के साथ मिलकर एक जुट होकर काम करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि सभी समुदाय एक-दूसरे को समझें और देश से नस्लभेद को खत्म करें. बाइडेन के इस आदेश के बाद अमेरिका में 100 दिनों के लिए मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ेंःजो बाइडेन ने ली अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ, PM मोदी ने दी बधाई

घरेलू आतंकवाद को खत्म करने के लिए अमेरिकियों से की अपील
आपको बता दें कि जो बाइडन ने इससे पहले घरेलू आतंकवाद और श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाली मानसिकता को हराने की लड़ाई में अमेरिका के सभी नागरिकों से शामिल होने का आह्वान किया. राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि आज ‘ये जीत किसी एक उम्मीदवार की जीत का नहीं बल्कि लोकतंत्र के मक़सद और लोकतंत्र की जीत है जिसका हम लोग आज जश्न मना रहे हैं. देश के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद 78 वर्षीय बाइडन ने ना सिर्फ अपने वैश्विक सहयोगियों के साथ संबंधों को दुरुस्त करने का वादा किया बल्कि देश के लोगों से ‘सच की रक्षा करने और झूठ को हराने का भी आह्वान किया.

Source : News Nation Bureau

joe biden end muslim ban joe-biden joe biden mask mandate joe biden rejoin paris climate deal joe biden signs executive orders जो बाइडेन बनाम डोनाल्‍ड ट्रंप WHO जो बाइडेन मुस्लिम बैन खत्‍म
      
Advertisment