Advertisment

अपने ही देश में Biden की साख में गिरावट, कम हुई अप्रूवल रेटिंग

एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 41.3 प्रतिशत हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Joe Biden

जो बाइडन की अप्रूवल रेटिंग में ऐतिहासिक गिरावट आई. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

बीते साल अगस्त में अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान राज आने के बीच अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की अप्रूवल रेटिंग में भारी गिरावट देखी गई थी. इसके पहले अमेरिका में महंगाई और सीमा संकट से निपटने में उनके तौर-तरीकों ने आम लोगों को खासा प्रभावित किया था. अब एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जो बाइडन की रेटिंग में गिरावट देखी गई है. वैश्विक स्तर पर भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आगे फीके पड़े हैं. खासकर नाटो देशों के साथ के बावजूद पुतिन के दुस्साहस (Russia Ukraine War) ने बाइडन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. इस बार तो उनकी अप्रूवल रेटिंग में ऐतिहासिक गिरावट देखी गई है.

बाइडन की अप्रूवल रेटिंग 41.3 फीसद हुई
एक नए सर्वेक्षण से पता चला है कि राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 41.3 प्रतिशत हो गई है. अप्रूवल रेटिंग इस दौरान उनके काम के लिए है और इसमें अमेरिकी व्यस्कों ने भाग लिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जारी लेटेस्ट गैलप पोल में कहा गया है कि यह संख्या उनके पहले तीन तिमाही औसत से काफी कम है. कार्यालय में अपनी पहली दो तिमाहियों के दौरान बाइडेन ने दमदार रेटिंग प्राप्त की थी.

यह भी पढ़ेंः CM भगवंत मान का बड़ा फैसला- 184 VIP की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी वापस

सितंबर 2021 में बढ़ी थी अप्रूवल रेटिंग
सितंबर 2021 के बाद से हुए आठ गैलप सर्वेक्षण में उनकी स्वीकृति रेटिंग 40 प्रतिशत से बढ़कर 43 प्रतिशत के बीच हो गई थी. गैलप ने संख्याओं के विश्लेषण में लिखा है, नए कोविड 19 मामलों में पिछले साल की वृद्धि, अफगानिस्तान से अमेरिकी वापसी, और तेजी से बढ़ती गैस की कीमतों और महंगाई के कारण अनुभवी डेमोक्रेट के पब्लिक सपोर्ट में गिरावट आई है. बाइडेन की पांचवीं तिमाही का औसत डोनाल्ड ट्रम्प को छोड़कर किसी भी पूर्व राष्ट्रपति की तुलना में कम है. अपनी पांचवीं तिमाही के दौरान ट्रंप का औसत 39.1 फीसदी रहा.

HIGHLIGHTS

  • अपने कार्यकाल के दौरान जो बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग 41.3 प्रतिशत हुई
  • कार्यकाल की पहली दो तिमाहियों के दौरान बाइडेन को दमदार रेटिंग मिली
अफगानिस्तान जो बाइडन joe-biden afghanistan रूस यूक्रेन युद्ध russia ukraine war Dips President America Rating राष्ट्रपति अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment