logo-image

जो बाइडेन ने अमेरिका को एकजुट करने का किया संकल्प

बेहद कड़े मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन (Joe Biden) ने देश को एकजुट करने का संकल्प लिया और कहा कि अब अमेरिका में जख्मों को भरने का समय आ गया है.

Updated on: 08 Nov 2020, 09:54 AM

वॉशिंगटन:

अमेरिका में राष्ट्रपति पद (American Presidential Elections 2020) के चुनाव के लिए हुए बेहद कड़े मुकाबले में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडेन (Joe Biden) ने देश को एकजुट करने का संकल्प लिया और कहा कि अब अमेरिका में जख्मों को भरने का समय आ गया है. बाइडेन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच राष्ट्रपति पद के लिए हुआ मुकाबला विभाजनकारी और कड़वाहट भरा रहा. इस चुनाव में अमेरिकियों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया और बाइडेन को जिताया. 

यह भी पढ़ेंः बाइडेन के US President बनने से भारत संग रिश्तों पर नहीं होगा असर

फर्क न कर एकजुट रखूंगा
बाइडेन ने शनिवार रात जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने का संकल्प लेता हूं, जो बांटने नहीं, बल्कि एकजुट करने की कोशिश करेगा, जो डेमोक्रेटिक राज्यों और रिपब्लिकन राज्यों में फर्क नहीं करेगा, बल्कि पूरे अमेरिका को एक नजर से देखेगा.’ उन्होंने कहा, ‘यह अमेरिका में जख्मों को भरने का समय है.’ बाइडेन ने कहा, ‘आप लोगों ने मुझमें जो भरोसा दिखाया, मैं उसके लिए आपका आभारी हूं.’ 

यह भी पढ़ेंः  बाइडेन और कमला हैरिस की जीत से प्रियंका चोपड़ा खुश, कही ये बड़ी बात

ट्रंप के प्रशंसकों को भी दिया संदेश
उन्होंने दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, ‘मैं अपने कार्यकाल में अमेरिका की आत्मा को पुन: जीवित करने, देश की रीढ़ की हड्डी-मध्यम वर्ग को फिर मजबूत करने, दुनियाभर में अमेरिका का सम्मान बढ़ाने और देश के भीतर हमें एकजुट करने के लिए काम करूंगा.’ उन्‍होंने कहा, 'आप में से जिन भी लोगों ने ट्रंप को वोट दिया, उनकी निराशा मैं समझ सकता हूं. आइए हम एक-दूसरे को एक मौका दें. यही वह समय है कि हम तीखी भाषा या वाकपटुता को अलग रखें. अपने बीच की तल्खियां कम करें. हम एक-दूसरे को फिर से देखें, फिर से सुनें.'