/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/28/joe-biden-83.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन( Photo Credit : न्यूज नेशन)
अमेरिका में कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी तीसरी खुराक लगवा ली है. इसकी जनकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने वैक्सीन ना लगवाने वाले लोगों की फटकार भी लगाई. उन्होंने कहा कि जो नागरिक वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, वह देश को नुकासन पहुंचा रहे हैं. फिलहाल, अमेरिका में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है. बाइडन ने कहा कि परेशानी यह है कि काफी अमेरिकी अभी भी वैक्सीन के पहला डोज लेने से इनकार कर रहे हैं, जो डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ा रहे हैं.
Today I got my COVID-19 booster shot—and just like my first and second dose, it was safe and easy.
Get vaccinated. Together, can we save lives and beat this virus. pic.twitter.com/gtNAQqmOoj
— Joe Biden (@JoeBiden) September 27, 2021
हाल ही में स्वास्थ्य को लेकर जारी हुए दिशा-निर्देशों के तहत बाइडन ने व्हाइट हाउस में फाइजर का तीसरा डोज प्राप्त किया. उन्होंने मजाक में कहा, ‘मुझे पता है, यह वैसा नहीं दिखता है, लेकिन मैं 65 साल से ज्यादा उम्र का हूं.’ आयुवर्ग के अलावा स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों से जूझ रहे वयस्कों को भी कोविड के खिलाफ तीसरा डोज दिया जा रहा है..
बाइडन ने कहा कि अभी भी अमेरिका के कुछ लोग पहली डोज लेने से इनकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 77 फीसदी अमेरिकी नागरिकों ने टीका हासिल कर लिया था, लेकिन यह काफी नहीं है. जबकि, एक चौथाई अभी भी वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. जो बाइडन ने लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की.
Source : News Nation Bureau