Advertisment

बाइडन की नए प्रतिबंध लगाने की धमकी, पुतिन ने परिणामों पर किया आगाह

पुतिन के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी शाकोव ने कहा कि अमेरिका का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना एक बहुत बड़ी गलती होगी जिसके गंभीर परिणाम होंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Putin Biden

यूक्रेन को लेकर आमने-सामने हैं अमेरिका और रूस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को आगाह किया कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ और सैन्य कार्रवाई करता है तो अमेरिका उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है. इस पर पुतिन ने कहा कि अमेरिका का ऐसा कोई भी कदम दोनों देशों के संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर सकता है. यूक्रेन के पास रूसी सेना के बढ़ते दखल पर दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक खुलकर बातचीत की.

पुतिन के विदेशी मामलों के सलाहकार यूरी शाकोव ने कहा कि अमेरिका का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाना एक बहुत बड़ी गलती होगी जिसके गंभीर परिणाम होंगे. बाइडन और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत के बारे में शाकोव ने मॉस्को में पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुतिन ने बाइडन से कहा कि अगर अमेरिकी सीमाओं के पास आक्रामक हथियार तैनात किए गए तो रूस भी अमेरिका की तरह ही कार्रवाई करेगा.

वहीं, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने फोन पर हुई बातचीत पर कुछ खुलकर जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि ऐसे भी कई क्षेत्र हैं, जहां दोनों पक्ष सार्थक प्रगति कर सकते हैं, लेकिन ऐसे मतभेद भी हैं जिन्हें हल करना असंभव हो सकता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन ने रूस से यूक्रेन के साथ तनाव कम करने का आग्रह किया और स्पष्ट कर दिया कि यदि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया तो अमेरिका, उसके सहयोगी तथा साझेदार निर्णायक रूप से जवाब देंगे.

अमेरिकी और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच जिनेवा में नौ और 10 जनवरी को होने वाली वार्ता से पहले यह बातचीत हो रही है, दोनों नेताओं ने सात दिसंबर को भी वीडियो कॉल पर बात की थी. जिनेवा वार्ता के बाद 12 जनवरी को रूस-नाटो परिषद की बैठक होगी और 13 जनवरी को विएना में सुरक्षा और सहयोग संगठन वार्ता करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • यूक्रेन पर रूस और अमेरिका में बढ़ रहा तनाव
  • बाइडन ने दी मास्को पर प्रतिबंध लगाने की धमकी
  • रूस ने अमेरिका को परिणामों को लेकर किया आगाह
जो बाइडन tension तनाव joe-biden Vladimir Putin व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन ukraine
Advertisment
Advertisment
Advertisment