पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान देश को और अधिक बांटे, उससे पहले उन पर लगाम लगाना जरूरी है।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक इमरान खान ने रविवार को एबटाबाद रैली को संबोधित करते हुये कहा था कि जब वह 20 मई को विरोध प्रदर्शन का आह्वान करेंगे तो 30 लाख से अधिक लोग इस्लामाबाद की ओर कूच करेंगे।
इस पर शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने जो भी कहा है, वह भयावह है। वह लोगों के दिमाग में जहर भर रहे हैं। देश और अधिक बंट जायेगा। संविधान और कानून के तहत उनकी यह भाषा रोकी ही जानी चाहिये।
इमरान खान ने रैली में सेना पर कटाक्ष करते हुये कहा था कि अगर आप तटस्थ हैं तो आप झूठ का साथ दे रहे हैं।
शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने अपने भाषण में नवाब सिराज उद दौला के साथ हुई दगाबाजी की तुलना पाकिस्तान के राष्ट्रीय संस्थान से की, जो भयानक है।
शहबाज शरीफ ने व्यंग्य करते हुये कहा,आपको इस संस्थान से कोई दिक्कत नहीं थी, जब यह आपको बच्चे की तरह खिला रहा था। आपको इससे जो सहयोग मिला, वह अतुलनीय था।
इस बीच नेशनल एसेंबली ने भी इमरान खान के सेना के खिलाफ दिये गये बयान की निंदा करते हुये प्रस्ताव पारित किया है।
समा टीवी के मुताबिक संसदीय मामलों के मंत्री मुर्तजा जावेद अब्बासी ने इसे सदन में पेश किया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS