जीत के बाद पहली बार जो बाइडेन ने राष्ट्र को किया संबोधित, बोले- US दुनिया के लिए...

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका 'दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तंभ' है और देश की 'आत्मा को फिर से बहाल' करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका 'दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तंभ' है और देश की 'आत्मा को फिर से बहाल' करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.

author-image
Deepak Pandey
New Update
joe biden

जो बाइडेन( Photo Credit : फाइल फोटो)

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका 'दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तंभ' है और देश की 'आत्मा को फिर से बहाल' करने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. चुनाव में मिली जीत के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि आज रात पूरी दुनिया अमेरिका को देख रही है और मेरा मानना है कि अपने श्रेष्ठ रूप में अमेरिका दुनिया के लिए एक प्रकाशस्तंभ है. हम न सिर्फ अपनी शक्ति के उदाहरण के तौर पर नेतृत्व करेंगे बल्कि हमारे उदाहरण की शक्ति के तौर पर भी.

Advertisment

जो बाइडेन ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ शनिवार रात अपनी चुनावी जीत का जश्न मनाते हुए कहा कि हमें एक बार फिर अमेरिका की उस आत्मा को जीवंत बनाना होगा. अपने विजयी भाषण में बाइडेन ने अपने दिवंगत बेटे बीयू का पसंदीदा कैथोलिक भजन 'ऑन ईगल्स विंग्स' भी गुनगुनाया और उम्मीद जताई कि यह भजन कोविड-19 की वजह से अपने करीबियों को खोने वाले बहुत से शोकाकुल अमेरिकियों को कुछ संतोष देगा.

कैथोलिक मत को मानने वाले बाइडेन (77) ने कहा कि चुनाव अभियान के अंतिम दिनों में इस भजन से उन्हें प्रेरणा मिली. वह राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के 1960 में पद संभालने के बाद यह जिम्मेदारी संभालने वाले दूसरे कैथोलिक होंगे. इराक युद्ध में योगदान दे चुके बीयू की 46 साल की उम्र में 2015 में ब्रेन ट्यूमर से मौत हो गई थी. वह डेलावेयर के अटॉर्नी जनरल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके थे.

Source : News Nation Bureau

joe-biden Donald Trump India America US Presidential Election 2020
      
Advertisment