ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ यात्रा करने पर युवक ने जताई आपत्ति तो विमान से बाहर फेका

व्यक्ति इवांका पर चिल्लाया,

व्यक्ति इवांका पर चिल्लाया,

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ यात्रा करने पर युवक ने जताई आपत्ति तो विमान से बाहर फेका

File Photo- Getty images

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी बेटी इवांका ट्रंप के साथ न्यूयार्क सिटी जा रहे विमान में उलझने वाले एक व्यक्ति को उड़ान से उतार दिया गया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 'टीएमजेड डॉट कॉम' की रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे से प्रस्थान के लिए तैयार विमान में इस व्यक्ति ने कथित तौर पर इवांका से कहा, "आपके पिता देश को बर्बाद कर रहे हैं।"

Advertisment

व्यक्ति इवांका पर चिल्लाया, "यह हमारी उड़ान में क्यों हैं? इन्हें निजी विमान में यात्रा करनी चाहिए।"

एक अन्य यात्री ने बताया कि इवांका ने उस व्यक्ति को अनदेखा किया और अपने बच्चों का भी ध्यान हटाने की कोशिश की। इसी बीच यात्री को विमान से उतारा गया तो उसने चिल्लाते हुए कहा, "तुम मुझे मेरी राय व्यक्त करने के कारण बाहर निकाल रहे हो?"

ये भी पढ़ें- कथित सीडी मामले में 26 दिसम्बर को उत्ताराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से होगी पूछताछ

उड़ान अधिकारियों ने एक बयान में कहा, "उड़ान से यात्री को उतारने के निर्णय को हल्के ढंग से नहीं लिया गया। अगर चालक दल को लगता है कि किसी यात्री के कारण विमान में संघर्ष की स्थिति बन सकती है तो उस यात्री से विमान से उतरने के लिए कहा जाता है। खासकर तब जब विमान कर्मियों को महसूस हो कि स्थिति अत्यधिक खराब हो सकती है।"

बयान में कहा गया, "इस मामले में हमारी टीम ने अगली उपलब्ध उड़ान में उस व्यक्ति को फिर से समायोजित करने का काम किया।"

Source : IANS

Donald Trump Ivanka Trump JetBlue JetBlue Airways Corp Matthew Lasner
      
Advertisment