/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/13/66-AIRSTRIKE.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
इजराइली हवाई हमले में उत्तरी गाजा पट्टी में एक मोटरबाइक पर सवार दो फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों और पैरामेडिक्स ने मंगलवार को कहा कि एक इजरायइली मिसाइल की चपेट में मोटरबाइक आ गई, जिसमें दो सवारों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केद्रा ने कहा कि मृतकों की पहचान हसन गाजी नसरल्ला और मुस्तफा अल-सुल्तान के रूप में की गई है, जो इस्लामिक जिहाद सशस्त्र शाखा साराया अल-कुद्स के सदस्य थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से यरुशलम को इजराइल की राजधानी घोषित किया, तब से पिछले हफ्ते से गाजा पट्टी में तनाव बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों के दौरान तटीय बस्ती से इजराइल में कई रॉकेट दागे गए।
अल-केद्रा ने कहा कि फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली सैनिकों के बीच संघर्षो में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं।
और पढ़ें: सीरिया में गृह युद्ध से पिछले 6 सालों में 4,65,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत: रिपोर्ट
इजरायल ने 1967 की जंग में फिलिस्तीनी बहुल पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। संयुक्त राष्ट्र ने इसे कभी भी इजरायल का क्षेत्र नहीं स्वीकार किया।
अभी एक दिन पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को यूरोपीय देशों से आग्रह किया कि वे अमेरिका का अनुकरण करते हुए अपने दूतावास तेल अवीव से स्थानांतरित कर यरुशलम ले आएं और इस प्रकार इस पवित्र शहर को यहूदी राज्य की राजधानी की मान्यता प्रदान करें।
और पढ़ें: यरुशलम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को सऊदी अरब ने अवैध करार दिया
HIGHLIGHTS
- हवाई हमले में उत्तरी गाजा पट्टी में एक मोटरबाइक पर सवार दो फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत
- फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली सैनिकों के बीच संघर्षो में कम से कम पांच लोग घायल
Source : IANS