Advertisment

'घर से न निकलने' का संदेश देने पर जापानी प्रधानमंत्री आबे की आलोचना

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के 'घर के अंदर ही रहें' के रविवार के संदेश पर सोशल नेटवर्क पर गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
shinzo abe

कोरोना पर नए निर्देश के बाद जापानी पीएम शिंजो आबे की हो रही आलोचना.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के 'घर के अंदर ही रहें' के रविवार के संदेश पर सोशल नेटवर्क पर गुस्से से भरी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उन्हें ऐसे लोगों के प्रति असंवेदनशील बताया है जो सरकार के सामाजिक दूरी संबंधी कदमों के चलते घर पर नहीं रह सकते और उन्हें इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. गौरतलब है कि जापान भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की चपेट में.

यह भी पढ़ेंः मोदी के मंत्री दफ्तर पहुंचे, जावड़ेकर ने भी शुरू किया काम, 15 से जुटेंगे और कर्मी

यूजर्स ने ली जमकर चुटकी
कुछ ट्वीट में कहा गया कि वह 'किसी रईस व्यक्ति' की तरह पेश आ रहे हैं और कुछ अन्य ने कहा, 'वह खुद को क्या समझते हैं'. एक मिनट के एक वीडियो में आबे घर में बैठे, बिना किसी भाव-भंगिमा के अपने पालतू कुत्ते को प्यार करते हुए, किताब पढ़ते हुए, कप से चुस्की लेते हुए और रिमोट कंट्रोल का बटन दबाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनिया भर में 1,14,245 लोगों को निगल गया कोरोना वायरस, 18,50,527 बीमार

अब तक 7,225 संक्रमण के मामले
आबे ने टोक्यो और छह अन्य प्रांतों में पिछले मंगलवार आपात स्थिति घोषित कर दी थी और लोगों से घर पर रहने तथा एक-दूसरे से मिलने-जुलने में 80 फीसदी तक कमी लाने को कहा था लेकिन कई जापानी कंपनियों ने इस पर धीमी प्रतिक्रिया दी और कई लोगों को घोषणा के बाद भी आते-जाते देखा गया. रविवार तक जापान में संक्रमण के 7,255 मामले थे जबकि इस साल की शुरुआत में पृथक खड़े किए गए जहाज से 712 अन्य मामले भी सामने आए थे.

  • HIGHLIGHTS
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से सोशल नेटवर्क यूजर्स गुस्से में.
  • आबे ने टोक्यो और छह अन्य प्रांतों में आपात स्थिति घोषित की.
  • रविवार तक जापान में संक्रमण के 7,255 मामले थे.
covid-19 Japanese PM Shinzo Abe Corona Virus Lockdown WHO
Advertisment
Advertisment
Advertisment