जापान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के खिलाफ मास्को पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से राजनयिकों सहित 8 रूस के लोगों को देश से निकालने की घोषणा की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हिकारिको ओनो के हवाले से कहा, हमारे देश के फैसले के कारण हमने जापान में रूसी दूतावास से 8 राजनयिकों और रूसी संघ के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों के निष्कासन का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि जापान में रूस के राजदूत मिखाइल यूरीविच गालुजि़न को जापानी उप विदेश मंत्री ताकेओ मोरी के साथ बैठक में इस निर्णय के बारे में सूचित किया गया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS