logo-image

Coronavirus: Japan में कोरोना की आठवीं लहर, 2 लाख से ज्यादा नए केस

Japan sees 8th wave of Covid pandemic, records 206,943 new cases: जापान कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जापान में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronvirus) के 206,943 नए मामले दर्ज किए गए हैं...

Updated on: 22 Dec 2022, 11:55 PM

highlights

  • जापान में कोरोना संक्रमण की आठवीं लहर
  • एक ही दिन में दो लाख से ज्यादा नए केस
  • जापान, सिंगापुर, चीन समेत कई देशों में तबाही

नई दिल्ली:

Japan sees 8th wave of Covid pandemic, records 206,943 new cases: जापान कोरोना वायरस की आठवीं लहर का सामना कर रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जापान में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronvirus) के 206,943 नए मामले दर्ज किए गए हैं जोकि ये अब तक के सबसे ज्यादा दर्ज मामले हैं. देश में इले पहले 25 अगस्त को पहली बार एक दिन में 2 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए थे. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि यह एक सप्ताह पहले इसी दिन से 16 हजार 100 नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि कुल संक्रमितों में से टोक्यो ने 21,186 नए मामलों की पुष्टि की है.

कोरोना की वजह से मौतों का आकड़ा बढ़ा

आंकड़ों के अनुसार, टोक्यो में लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 20 हजार नए संक्रमितों को पार कर गया जबकि राजधानी में बुधवार को भी 20 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई. मंत्रालय ने कहा कि टोक्यों में मंगलावर को बेहद गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या सात से बढ़कर 44 हो गई है. इन मरीजों का आईसीयू में इलाज जारी है. मंत्रालय ने बताया कि जापान के ओसाका प्रांत में 12 हजार 225, कानागावा में 11 हजार 833, आइची में 12 हजार 894 और सैतामा प्रांत में 10 हजार 989 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बीच, दक्षिण होन्शू में टोटोरी प्रांत में कोरोना वायरस के 1,582 नए केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: Covid19: Singapore में कोरोना का कहर, एक ही दिन में मिले 1200 नए केस

530 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश भर में 530 लोगों को गंभीर रूप से बीमार माना गया है जिनका इलाज आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, एक दिन पहले की तुलना में गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या में 37 की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें देश भर में कोविड-19 से संबंधित मौतों की प्रतिदिन संख्या 296 तक पहुंच गई है.