PM मोदी टोक्यो में पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल

PM Modi in Tokyo: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है... मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे।

PM Modi in Tokyo: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है... मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Shinzo Abe

Shinzo Abe ( Photo Credit : FILE PIC)

PM Modi in Tokyo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi  ) ने टोक्यो में जापानी PM फुमियो किशिदा ( Japanese PM Fumio Kishida ) के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं। पिछली बार जब मैं आया तब शिंजो आबे से काफी लंबी बात हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है... मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे। हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे. PM मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Source : Agency

Shinzo Abe news in hindi shinzo abe shot video Shinzo Abe Shot dead Shinzo Abe Attacked pm modi in japan Shinzo Abe news PM Modi in Tokyo Japanese Prime Minister Fumio Kishida Shinzo Abe Japan Shinzo Abe passes away Shinzo Abe dead
Advertisment