जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली लगने की खबर सामने आ रही है. जापानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे एक कार्यक्रम में शामिल होने ऐतिहासिक नारा शहर गए थे. नारा में वो एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक मंच पर ही गिर गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनके शरीर से खून निकल रहा था. शायद उन्हें किसी स्नाइपर ने अपना शिकार बताया. जापान के प्रमुख मीडिया संस्थान 'द जापान टाइम्स' ने भी आबे के घायल होने की पुष्टि की है. उसने आबे को दो गोलियां लगने की पुष्टि की है, साथ ही दो आरोपितों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है.
जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री ऐतिहासिक शहर क्योटो के पास स्थिति नारा शहर में थे. ये हिस्सा पश्चिमी जापान में पड़ता है. नारा शहर 9वीं शताब्दी में जापान की राजधानी भी रहा है. इस शहर में आबे संबोधन दे रहे थे, तभी वो गिर गए. बताया जा रहा है कि उन्हें 2 गोलियां मारी गई हैं. एक गोली उनके सीने में लगी है. उनकी हालत गंभीर है. हालांकि वो अभी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
बता दें कि शिंजो ने कुछ महीनों पहले ही जापान के प्रधानमंत्री का पद छोड़ा था. वो बहुत सादगी से जीने वाले व्यक्ति थे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी अच्छी करीबी रही है.
HIGHLIGHTS
- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को मारी गोली
- शिंजो आबे के सीने में उतारी गोलियां
- पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार