/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/02/pc-34-2024-01-02t153338981-99.jpg)
Japan( Photo Credit : social media)
जापान से खौफनाक हादसे की एक बड़ी खबर आ रही है, जहां टोकियो एयरपोर्ट पर एक प्लेन लैंड करते समय अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया. इस हादसे की पुष्टि जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने की है. मामले में अबतक मिली जानकारी के अनुसार, प्लेन हादसे की ये दुर्घटना विमान लैंडिंग के वक्त, किसी दूसरे विमान से टकराने की वजह से पेश आने का शक है. हालांकि अबतक इसकी असल वजह का साफ पता नहीं चल पाया है. वहीं संबंधित विभाग लगातार मामले में तफ्तीश कर हकीकत का पता लगाने में जुटे हैं...
गौरतलब है कि, जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने इस खौफनाक हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को उठते देखा जा सकता है. बताया गया है कि, हादसे की चपेट में आई फ्लाइट का नंबर JAL 516 था, जिसने होक्काइडो से उड़ान भरी थी.
"The tail-end has... just crashed on to the floor."
An aircraft has caught fire on a runway at Tokyo's Haneda airport.https://t.co/ayTzbtRvAM
📺 Sky 501, Virgin 602, Freeview 233 and YouTube pic.twitter.com/7uYMRG93En
— Sky News (@SkyNews) January 2, 2024
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us