मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली जापानी बुलेट ट्रेन हमारी दोस्ती का प्रतीक: शिंजों आबे

आबे ने कहा कि 'जिस दिन हमारे सहयोग की वजह से जापानी शिंकनसेन बुलेट ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी वह दिन भारत-जापान की भविष्य में दोस्ती का चमकता हुआ प्रतीक होगा.'

आबे ने कहा कि 'जिस दिन हमारे सहयोग की वजह से जापानी शिंकनसेन बुलेट ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी वह दिन भारत-जापान की भविष्य में दोस्ती का चमकता हुआ प्रतीक होगा.'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली जापानी बुलेट ट्रेन हमारी दोस्ती का प्रतीक: शिंजों आबे

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी (एएनआई)

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बुलेट ट्रेन को भारत-जापान की दोस्ती का प्रतीक बताया है. इतना ही नहीं शिंजो आबे नें स्वतंत्र और ओपन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने पर भी बल दिया है. आबे ने कहा कि 'जिस दिन हमारे सहयोग की वजह से जापानी शिंकनसेन बुलेट ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी वह दिन भारत-जापान की भविष्य में दोस्ती का चमकता हुआ प्रतीक होगा.'

Advertisment

आबे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मैं खुले एवं मुक्त हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए जापान-भारत के सहयोग को मजबूत करना चाहूंगा.'

आबे ने कहा कि जापान और भारत के बीच सुरक्षा, निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यावरण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में सहयोग और आगे बढ़ेगा.

आबे ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी मेरे सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक हैं. मैं जापान सरकार की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसा करने का मौक़ा मिला है.'

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने रविवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित पत्थर के 2 कटोरे और हाथ से बुनी हुई दरी भेंट की. इसको खासकर भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान यात्रा के अवसर पर तैयार किया गया था.

मुलाक़ात के दौरान एक न्यूजपेपर को मेसेज देते हुए आबे ने पीएम मोदी को अपने सबसे भरोसेमंद दोस्त बताया और कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में क्षेत्र और दुनिया की समृद्धि के रास्ते पर लेकर चल रहा है.

और पढ़ें- पीएम मोदी की पंजाब के किसानों से अपील, नहीं जलाएं पराली 

आबे ने कहा, 'हम अपनी तकनीक के बल पर भारत की आर्थिक वृद्धि और हाई-स्पीड रेल, भूमिगत मार्गों एवं अन्य अवसंरचनाओं के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी की मेक-इन-इंडिया पहल को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

Source : News Nation Bureau

Modi in Japan PM modi Shinzo Abe India Japan
Advertisment