जम्मू-कश्मीर गुरूवार को सीआरपीएफ के काफिले पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई अन्य घायल हो गए. जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली. इजरायल और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को इस हमले की कड़ी निंदा की. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'मेरे प्यारे मित्र, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम आपके साथ खड़े हैं. हम सुरक्षाबलों और भारत के लोगों के साथ है. हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.'
PM of Israel Benjamin Netanyahu: To my dear friend, Prime Minister of India Narendra Modi, we stand with you, the security forces and the people of India following this heinous terrorist attack. We send our condolences to the families of the victims. #PulwamaAttack (file pic) pic.twitter.com/v029Sr4cvl
— ANI (@ANI) February 15, 2019
वहीं दक्षिण कोरिया ने भी सीआरपीएफ आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है, इस हमले में पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हमारी संवेदना.
दक्षिण कोरिया ने आगे कहा, ' आतंकवाद मानवता के खिलाफ एक अपराध है जिसे किसी भी परिस्थिति में सही नहीं ठहराया जा सकता है. आतंकवाद को मिटा दिया जाना चाहिए. हम आतंकवाद को मिटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ सक्रिय रूप से काम करना जारी रखेंगे.'
South Korea Foreign Ministry: It is our firm position that terrorism is a crime against humanity that cannot be justified under any circumstances and must be eradicated. We will continue to actively work with the international community to eradicate terrorism. https://t.co/d3Ndm0X5EU
— ANI (@ANI) February 15, 2019
सऊदी अरब ने भी आतंकी हमले की निंदा की. सऊदी प्रेस एजेंसी ने विदेश मामलों के मंत्रालय के हवाले से कहा, 'सऊदी अरब इस तरह के कायराना आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा करता है और आतंकवाद व चरमपंथ के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है.' मंत्रालय ने कहा, 'सऊदी अरब भारत सरकार, मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करता है और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करता है.'
बता दें कि इजरायल और दक्षिण कोरिया से पहले अमेरिका, श्रीलंका , भूटान , बांग्लादेश समेत कई अन्य देश इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए अतंकवादी हमले में पाकिस्तान का सीधे तौर पर नाम लिया है और कहा है कि इससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका का सहयोग और मजबूत होगा. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. जवानों का काफिला वहां से गुजरती ही ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.