जम्मू-कश्मीर में उरी के बाद पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि अन्य कई घायल हो गए, जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दी. अमेरिका ने पुलवामा हमले की निंदा की. अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है. यह हमला जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के तीन दशक के दौर में भीषणतम हमलों में से एक है.
भारत में अमेरिका के राजदूत कीनेथ जस्टर ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत में अमेरिकी मिशन जम्मू कश्मीर में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं.' अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है. अमेरिका के अलावा श्रीलंका, मालदीव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.
The U.S. Mission in India strongly condemns today’s terrorist attack in Jammu & Kashmir. We send our heartfelt condolences to the families of the victims. The United States stands alongside India in confronting terror and defeating it. #KashmirTerrorAttack
— Ken Juster (@USAmbIndia) February 14, 2019
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि विश्व को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए. उनके अलावा रूसी संघ दूतावास ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं. हम मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
श्रीलंका के पीएम रानिल ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते है. यह 1989 के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. मैं पीएम मोदी और पुलिस अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'
Sri Lanka PM Ranil Wickremesinghe: I strongly condemn the brutal terrorist attack in Kashmir's Pulwama district — the worst ever terror attack in Jammu and Kashmir since 1989. I express my condolences to PM Modi and the families of police officers who lost their lives. (file pic) pic.twitter.com/iAwSFmU2O8
— ANI (@ANI) February 14, 2019
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं मृतकों और घायलों के शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी प्रार्थना और संवेदना प्रकट करता हूं.'
Maldives Foreign Minister Abdulla Shahid: Strongly condemn the suicide terrorist attack on the convoy carrying Indian security forces in Jammu and Kashmir today. I extend my prayers and condolences to the bereaved families of the dead and injured. #PulwamaAttack (file pic) pic.twitter.com/1pUrzGvfjI
— ANI (@ANI) February 14, 2019
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'इस दुख की घड़ी में हम भारत सरकार और देशवासियों के साथ है. इस हमले में शहीद हुए परिवारों के साथ हमारी संवेदना है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते है.'
Bangladesh PM Sheikh Hasina: At this sad moment, we stand by the people and govt of India. We offer was condolences to the members of the families who lost their dear ones. Our thoughts and prayers are speedy recovery of those who got injured. #PulwamaAttack (File pic) pic.twitter.com/4X9fGq5fcO
— ANI (@ANI) February 14, 2019
उन्होंने कहा- बांग्लादेश सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है और किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक जीरो-टॉलेरेंस पॉलिसी बनाए रखता है. हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम और सहयोग करना जारी रखेंगे.
Bangladesh PM:Bangladesh remains steadfast in its commitment against terrorism of all forms&maintains a zero-tolerance policy against any kind of terrorist activities.We would continue to work&cooperate with international community including India to eradicate menace of terrorism https://t.co/0qhFINdSdT
— ANI (@ANI) February 14, 2019
बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. जवानों का काफिला वहां से गुजरती ही ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.
Source : News Nation Bureau