पान मसाला के ब्रांड एम्बेसडर बने जेम्स बॉन्ड

भारत में भी पियर्स ब्रोसनन के करोड़ो फैन्स हैं ऐसे में कंपनी को उम्मीद है की उनकी लोकप्रियता को देश के अंदर भी भुनाया जा सकता है।

भारत में भी पियर्स ब्रोसनन के करोड़ो फैन्स हैं ऐसे में कंपनी को उम्मीद है की उनकी लोकप्रियता को देश के अंदर भी भुनाया जा सकता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पान मसाला के ब्रांड एम्बेसडर बने जेम्स बॉन्ड

File Photo

जेम्स बांड के नाम से मशहूर अभिनेता पियर्स ब्रोसनन पहली बार एक पान मसाला के ब्रांड एम्बेसडर बने हैं। पियर्स ब्रोसनन एक ज़माने में हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रह चुके हैं और उनका जादू पूरे विश्व में लोगो के सर चढ़ कर बोलता रहा है।

Advertisment

भारत में भी पियर्स ब्रोसनन के करोड़ो फैन्स हैं ऐसे में कंपनी को उम्मीद है की उनकी लोकप्रियता को देश के अंदर भी भुनाया जा सकता है।

पियर्स ब्रोसनन Golden Eyes ,Tomorrow never dies ,The World is not enough, Dia another dey में जेम्स बांड का किरदार निभा चुके हैं।

इसके अलावा पियर्स ब्रोसनन टीवी के लिए भी अभिनय करते रहे हैं। Remington steele उनके ख़ास टीवी सीरीज़ में से एक है।

हालांकि पियर्स ब्रोसनन हॉलीवुड की काफ़ी और फिल्मो में भी काम कर चुके हैं लेकिन लोगों में वो जेम्स बांड के नाम से ही ज़्यादा मशहूर हुए।

Source : News Nation Bureau

DDB Mudra Pierce Brosnan promotes Pan Bahar Pan Bahar panparag james bond
Advertisment