जेम्स बांड के नाम से मशहूर अभिनेता रोजर मूर का निधन

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा कर मशहूर हुए रोजर मूर का निधन हो गया है। इनकी उम्र 89 साल बताई जा रही है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जेम्स बांड के नाम से मशहूर अभिनेता रोजर मूर का निधन

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा कर मशहूर हुए रोजर मूर का निधन हो गया है। इनकी उम्र 89 साल बताई जा रही है। कैंसर के इनका निधन स्विटजरलैंड में हुआ है।

Advertisment

इनका जन्म लंदन में साल 1927 में हुआ था। इन्होंने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत पच्चास के दशक में की थी। जिसके बाद वे फिल्मों में आ गए थे।

इन्होंने कई फिल्मों में काम किया। मूर जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले तीसरे अभिनेता थे। इससे पहले शॉन कॉन्ड्री और जॉर्ज लेजेन बी ने बॉन्ड का किरदार निभाया था।

james bond Roger Moore
      
Advertisment