logo-image

जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा: एचआरडब्ल्यू

एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की.

Updated on: 26 Oct 2018, 09:37 AM

नई दिल्ली:

सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की कथित हत्या के बाद उनका बेटा परिवार सहित देश छोड़कर अमेरिका रवाना हो गया. मानवाधिकारों की वकालत करने वाली संस्था 'ह्यूमन राइट्स वॉच' (एचआरडब्ल्यू) ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एफे को इसकी पुष्टि की. सऊदी अरब सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में जमाल खशोगी के बेटे सालाह खशोगी से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की थी.

एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की.

इसे भी पढ़ेंः खाशोगी हत्या मामले में अपने बयान से पलटा सऊदी अरब, कहा- 'पूर्व नियोजित' थी घटना

उन्होंने बताया कि सालाह पर सऊदी प्रशासन द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद वह अमेरिका रवाना हो गए. गौरतलब है कि दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी.