नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को काठमांडू पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यहां आयोजित पांचवीं नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली से मुलाकात की. विदेश मंत्री गुरुवार को राष्ट्रपति विद्या भंडारी से भी मुलाकात करेंगे. जयशंकर ने ट्वीट के जरिए बताया, "प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के साथ जोशपूर्ण तरीके से गहरी चर्चा हुई. अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रमों के बीच मुझसे मिलने के लिए उनका समय निकालना वास्तव में सराहनीय है."
जयशंकर ढाका से यहां पहुंचे. नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास वैरागी, भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य और नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने हवाई अड्डे पर जयशंकर की अगवानी की. इसी साल मई में विदेश मंत्री बनने के बाद जयशंकर का यह नेपाल का पहला दौरा है. इससे पहले वह बतौर विदेश सचिव नेपाल के दौरे पर गए थे. वह 2015 में नेपाल के संविधान की घोषणा के मौके पर भी यहां आए थे.
जयशंकर ने अपने नेपाली समकक्ष प्रदीप गयावली के साथ यहां नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की. तीन साल बाद हो रही संयुक्त आयोग की बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के साथ-साथ सहयोग के विविध क्षेत्रों, जैसे कनेक्टिविटी, आर्थिक साझेदारी, व्यापार, पारगमन, ऊर्जा और जल संसाधन, संस्कृति व शिक्षा के मसलों पर चर्चा होगी. इस आयोग की स्थापना 1987 में हुई थी जिसके बाद हर दो साल पर दोनों देशों के बीच इसकी बैठक होती है.
Source :