अमेरिका और चीन के ट्रेड वॉर पर बोले जैक मा, बताया बेवकूफाना कदम

चीन के टायकून और अलीबाबा के सहसंस्थापक जैक मा का कहना है कि उन्हें बीजिंग और वाशिंगटन के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध पसंद नहीं है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
अमेरिका और चीन के ट्रेड वॉर पर बोले जैक मा, बताया बेवकूफाना कदम

Jack Ma (फाइल फोटो)

चीन के टायकून और अलीबाबा के सहसंस्थापक जैक मा का कहना है कि उन्हें बीजिंग और वाशिंगटन के बीच मौजूदा व्यापार युद्ध पसंद नहीं है और यह विश्व की सबसे बेवकूफाना चीज है. जैक मा ने चाइना इंटरनेशनल इंपोर्ट एक्सपो में कहा, "इस दुनिया में व्यापार युद्ध सबसे बेवकूफाना चीज है."

Advertisment

10 लाख नौकरियों का वादा
सितंबर में उन्होंने 10 लाख नई अमेरिकी रोजगारों के सृजन के लिए अपने महत्वाकांक्षी वादे के पटरी से उतरने के लिए इसे ही जिम्मेदार ठहराया था. अमेरिका और चीन ने इस साल एक-दूसरे पर कई नए भारी आयात शुल्क लगाए हैं.

और पढ़ें : Bank में जमा पूरा पैसा नहीं होता है सुरक्षित, जमा करने से पहले जानें नियम

ट्रंप की राय
व्यापार युद्ध छिड़ने के बाद सामने आने वाली परिस्थितियों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके इस फैसले से अमेरिका को फायदा ही होगा, क्योंकि वह पहले से ही चीन के साथ बड़े व्यापार घाटे से जूझ रहा है. ट्रंप की दलीलें हैं कि चीन अमेरिकी कंपनियों की तकनीक यानी बौद्धिक संपदा की चोरी कर अमेरिका को हर साल 225 से 600 अरब डॉलर तक का नुकसान पहुंचाता है. साथ ही उसकी वजह से अमेरिका को हर साल 300 से 400 अरब डॉलर का व्यापार घाटा भी होता है.

Source : PTI

China International Import Expo stupid thing co-founder of Alibaba US President Donald Trump Jack Ma
      
Advertisment