Advertisment

पाकिस्‍तान की कंगाली में आटा गीला, अब निकाह करना भी हुआ मुश्‍किल

शादियों (निकाह) के सीजन शुरू होने से पहले पाकिस्‍तान (Pakistan) में चिकन (Chicken) के दाम अब आसमान छू रहे हैं. साथ ही, फलों और सब्ज़ियों के दाम में आग लगी हुई है. ऐसे में आम आदमी के लिए निकाह करना बहुत महंगा हो गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
पाकिस्‍तान की कंगाली में आटा गीला, अब निकाह करना भी हुआ मुश्‍किल

प्रतीकात्‍मक चित्र

Advertisment

कंगाल पाकिस्‍तान (Pakistan) में अब आम लोगों के लिए अब निकाह करना भी आसान नहीं रह गया है. पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रमुख अखबार डॉन (Dawn) में छपी खबर के मुताबिक, शादियों (निकाह) के सीजन शुरू होने से पहले पाकिस्‍तान (Pakistan) में चिकन (Chicken) के दाम अब आसमान छू रहे हैं. साथ ही, फलों और सब्ज़ियों के दाम में आग लगी हुई है. ऐसे में आम आदमी के लिए निकाह करना बहुत महंगा हो गया है.

पाकिस्‍तान (Pakistan) आर्थिक संकट और बेतहाशा महंगाई (Inflation) से जूझ रहा है . इससे पाकिस्‍तान (Pakistan) में न सिर्फ खाने-पीने की आम चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं, बल्कि पेट्रोल-डीजल और दूध की कीमत भी आम आदमी के पहुंच के बाहर हो गई है. पिछले महीने पाकिस्‍तान (Pakistan) में पेट्रोल की कीमत 117.83 रुपये (पाकिस्‍तान (Pakistan) रुपया) प्रति लीटर तक पहुंच गई थी और डीजल 132.47 रुपये प्रति लीटर तक.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में भूकंप ने मचाई तबाही, सड़कों में समा गई कारें, देखें Video

जहां तक दूध की बात करें तो पाकिस्‍तान (Pakistan) में दूध की कीमत 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. अब पाकिस्‍तान (Pakistan) में पेट्रोल-डीजल से भी महंगा दूध बिक रहा है. सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः तो क्‍या पृथ्‍वी के विनाश का कारण बनेगा भूकंप, वैज्ञानिकों ने बताई यह वजह

वहीं, अब चिकन (Chicken) के दाम अब तक सबसे ऊपरी स्तर पर है. एक कारोबारी के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि पाकिस्‍तान (Pakistan) में एक किलोग्राम चिकन (Chicken) का दाम 480-500 रुपये (हड्डियों के साथ) हो गया है. वहीं, बिना हड्डियों वाले चिकन (Chicken) के दाम 600-700 रुपये प्रति किग्रा हो गए है.

यह भी पढ़ेंः उत्‍तर प्रदेश के बंटवारे पर केंद्र सरकार के वो सवाल, जिनका अब तक नहीं मिला जवाब

पोल्ट्री कारोबार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में पोल्ट्री कारोबारी ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए सप्लाई घटा रहे है. इसीलिए कीमतों में तेजी आई है.

यह भी पढ़ेंः भाव खा रहे प्‍याज ने निकाले लोगों के आंसू , यहां मिल रहा है 22 रुपये किलो

पाकिस्‍तान (Pakistan) पोल्ट्री एसोसिएशन के सदस्य मरूफ सिद्दिकी का कहना है कि डिमांड ज्यादा नहीं बढ़ी है. लेकिन सप्लाई तेजी से कम हो रही है. कराची में जहां रोजाना 80 हजार से 90 हजार मुर्गों की सप्लाई होती है. वहीं, अब ये गिरकर 40 से 50 हजार पर आ गई है. यही नहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्‍तान (Pakistan) रुपये के गिरने की वजह से सोयाबीन विदेशों से खरीदना बहुत महंगा हो गया है.

Nikah pakistan Chicken
Advertisment
Advertisment
Advertisment