logo-image

Iron Beam: इजरायल का नया हथियार Iron Beam छुड़ाएगा दुश्मन के छक्के

इजराइल के बेड़े में अब एक और शक्तिशाली वेपन शामिल हो गया है.. आपको बता दें कि Iron Beam नामक वेपन बहुत ही शक्तिशाली है.. बताया गया कि आयरन बीम को इजरायली एयर डिफेंस के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है, हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इजरायल आयरन डोम का

Updated on: 08 Oct 2021, 11:06 PM

highlights

  • 7 किलोमीटर तक दुश्मन का बचना मुश्किल
  • Iron Beam है डॉयरेक्ट एनर्जी वेपन
  • इजरायल के हवाई क्षेत्र की सुरक्षा हो गई और कड़ी 

नई दिल्ली :

इजराइल के बेड़े में अब एक और शक्तिशाली वेपन शामिल हो गया है.. आपको बता दें कि Iron Beam नामक वेपन बहुत ही शक्तिशाली है.. बताया गया कि आयरन बीम को इजरायली एयर डिफेंस के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है, हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इजरायल आयरन डोम का इस्तेमाल नहीं करेगा.. आयरन बीम की रेंज 7 किलोमीटर तक ही है, ऐसे में यह सिस्टम इजरायल की वर्तमान एयर डिफेंस सिस्टम जैसे आयरन डोम, ऐरो-2 ऐरो-3, डेविड्स स्लिंग को रिप्लेस नहीं कर सकता है, Iron Beam के शामिल होने से इजरायल हवाई क्षेत्र की सुरक्षा और कड़ी हो गई है..

यह भी पढें :अफगानिस्तान के कुंदुज के शिया मस्जिद में विस्फोट, 50 मरे 100 घायल : अस्पताल के सूत्र

स्थानीय खबरों के मुताबिक इजरायल ने अपनी हवाई किलेबंदी को और अधिक मजबूत करने के लिए आयरन बीम को तैनात कर दिया है. आयरन बीम एक डॉयरेक्ट एनर्जी वेपन है, जिसका शक्तिशाली लेजर किसी भी हवाई लक्ष्य को बर्बाद कर सकता है.. इसे कम दूरी पर उड़ने वाले फिक्स विंग के एयरक्राफ्ट, रॉकेट, टैंक और तोप के गोले, मोर्टार, हेलिकॉप्टर और ड्रोन के खिलाफ काफी प्रभावी माना जा रहा है.. अभी तक इजरायल अपनी सीमा की सुरक्षा में कम दूरी की मिसाइल सिस्टम आयरन डोम का को तैनात किए हुए है. आयरन बीम इजरायल हवाई क्षेत्र के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है,,

7 किलोमीटर है मारक क्षमता 
आयरन बीम को इजरायली एयर डिफेंस के लिए बहुत ही उपयोगी वेपन माना जा रहा है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इजरायल आयरन डोम का इस्तेमाल नहीं करेगा. आयरन बीम की रेंज 7 किलोमीटर तक ही है. ऐसे में यह सिस्टम इजरायल की वर्तमान एयर डिफेंस सिस्टम जैसे आयरन डोम, ऐरो-2 ऐरो-3, डेविड्स स्लिंग को रिप्लेस नहीं कर सकता है.. इसके बावजूद गाजा पट्टी, सीरिया या लेबनान से आने वाले कम दूरी के फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स या मिसाइलों को आसानी से यह मार गिरा सकता है.. इजरायल का मानना है कि आयरन बीम के आने से अब वे हवाई सुरक्षा में काफी हद तक सुरक्षित हो गए हैं..