VIDEO: चैनल बंद होने की खबर पढ़कर न्यूज एंकर 'ग्वेला इवन' के छलके आंसू

इजराइल न्यूज एंकर ग्वेला इवन के ऑन एयर खबर पढ़ते वक्त आंसू छलक गए। दरअसल इजरायल सरकार ने इजरायल के चैनल वन को बंद करने का फैसला कर लिया था।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
VIDEO: चैनल बंद होने की खबर पढ़कर न्यूज एंकर 'ग्वेला इवन' के छलके आंसू

ग्वेला इवन

इजराइल न्यूज एंकर ग्वेला इवन के ऑन एयर खबर पढ़ते वक्त आंसू छलक गए दरअसल इजरायल सरकार ने इजरायल के 'चैनल वन' को बंद करने का फैसला कर लिया था

Advertisment

जब यह खबर आई तब ग्वेला इवन को नहीं पता था कि ये उनका आखिरी प्रोग्राम है चैनल बंद होने की खबर पढ़ते ही उनकी आंखो में आंसू आ गए। लाइव शो में चैनल बंद होने की खबर पर भावुक एंकर ने कहा कि यह हमारा आखिरी कार्यक्रम होगा।

उन्होंने कहा, 'इसके बाद काफी चैनल में काम करने वाले लोगों की नौकरी चली जाएगी। मुझे उम्मीद है कि वह सब नई नौकरी ढूंढ़ लेंगे और पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग का मजबूत होना जारी रहेगा। मै शुक्रिया करती हूं उन सबका जिन्होंने यहां सालो तक काम किया है।'

चैनल के ऑफिशियल पेज पर डली इस वीडियो को अब तक 3.55 लाख लोग देख चुके हैं करीब 2,000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

खबरों के मुताबिक चैनल के कर्माचारियों को इस बात का अंदाजा था कि इजरायल ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी चैनल को बंद करेगी लेकिन अचानक इतनी जल्दी बंद कर देगी इसका अंदाजा नहीं था

स्टेट संचालित इज़राइल ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी को मंगलवार के प्रसारण के घंटे भर पहले सूचित किया गया कि 49 सालों से चल रहे उनके शो को बंद किया जा रहा है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

channel one Geula Even Israel Anchor
      
Advertisment