logo-image

Syria: Israel के हमले से Damascus Airport ठप, 2 सीरियाई सैनिकों की मौत

Israeli strikes put Damascus airport out of service, kill 2 Syrian soldiers : इजरायल ने सीरियाई राजधानी दश्मिक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Damascus International airport ) को निशाना बनाया है. इजरायली मिसाइल हमले ( Israeli strike ) में एयरपोर्ट का संचालन ठप ( Damascus airport out of service ) हो गया है और दो सीरियाई सैनिकों की भी...

Updated on: 02 Jan 2023, 07:27 AM

highlights

  • सीरिया में इजरायल का हमला
  • दश्मिक एयरपोर्ट का संचालन हुआ ठप
  • दो सीरियाई सैनिकों की मौत

नई दिल्ली:

Israeli strikes put Damascus airport out of service, kill 2 Syrian soldiers: इजरायल ने सीरियाई राजधानी दश्मिक के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Damascus International airport ) को निशाना बनाया है. इजरायली मिसाइल हमले में एयरपोर्ट का संचालन ठप ( Damascus airport out of service ) हो गया है और दो सीरियाई सैनिकों की भी मौत हो गई है. इस हमले को अंजाम दिया है इजरायली सेना ने. उसने ईरानी ठिकानों को निशाना बनाकर इन हमलों को अंजाम दिया है.

मिसाइलों से एयरपोर्ट को बनाया गया निशाना

सीरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी 'सना' ने बताया कि इजरायली सेना की तरफ ये हमला सोमवार तड़के किया गया. जिसकी वजह से दश्मिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन ठप हो गया. सभी प्लेन्स को डायवर्ट करना पड़ा है. इस मिसाइल हमले में दो सीरियाई सैनिकों की भी मौत हो गई है.

यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...