बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर पीएम मोदी को तोहफे में देंगे यह खास जीप

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक खास जीप गिफ्ट करने जा रहे हैं।

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक खास जीप गिफ्ट करने जा रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बेंजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर पीएम मोदी को तोहफे में देंगे यह खास जीप

वाटर फिल्टरेशन जीप पर पीएम मोदी और बेंजामन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक खास जीप गिफ्ट करने जा रहे हैं। जी हां, नेतन्याहू खारे पानी को शुद्ध बनाने वाली मोबाइल वाटर फिल्टरेशन जीप पीएम मोदी को देने जाने वाले हैं।

Advertisment

पिछले साल जुलाई महीने में इजराइल दौरे के दौरान पीएम मोदी ने नेतन्याहू के साथ इसी जीप पर बैठकर भूमध्य सागर के किनारे घूमते हुए देखे गए थे।

सूत्रों के अनुसार, नेतन्याहू अब वही जीप प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करने जा रहे हैं।

नेतन्याहू चार दिनों के भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं, वहीं सूत्रों ने पुष्टि की है कि जीप भारत के लिए रवाना हो चुकी है और इजराइली प्रधानमंत्री द्वारा पीएम को दिए जाने वाले तोहफे के समय पर पहुंच जाएगी।

बता दें कि जीप की कीमत 3.9 लाख शेकेल है यानि करीब 70 लाख रुपये है।

गौरतलब है कि भूमध्य सागर के किनारे जीप में बैठ दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की थी। जुलाई दौरे पर पीएम मोदी ने कहा था कि इजराइल के साथ सांस्कृतिक और परम्परागत मजबूत संबंध हैं, इजराइल ने अपने आकार से ज्यादा प्यार दिया।

इस मोबाइल वाटर फिल्टरेशन जीप से काफी मात्रा में पानी को शुद्ध किया जा सकता है। यह प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, भूकंप या ग्रामीण क्षेत्रों में पीने योग्य पानी को उपलब्ध कराने में मदद करेगा।

इस मशीन से एक दिन में 20,000 लीटर तक समुद्र के पानी को साफ किया जा सकता है और 80,000 लीटर तक गंदे पानी या नदियों के दूषित पानी को साफ कर सकता है।

और पढ़ें: भारत ने इजराइल के साथ 50 करोड़ डॉलर के रक्षा समझौते को किया रद्द

HIGHLIGHTS

  • बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से शुरू हो रहे अपने भारत दौरे पर
  • मोबाइल वाटर फिल्टरेशन जीप पीएम मोदी को देंगे गिफ्ट में
  • जीप की कीमत 3.9 लाख शेकेल है यानि करीब 70 लाख रुपये है

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Benjamin Netanyahu Israel netanyahu india visit
Advertisment