इज़रायल की एंटी टेरेरिज़्म विभाग ने शुक्रवार को भारत में आंतकवादी घटना की संभावना के चलते देश के नागरिकों को भारज की यात्रा न करने की चेतावनी दी है। विभाग के मुताबिक देश के पश्चिमी और पर्यटन स्थलों पर आतंकवादी घटना की संभावना जताई है।
न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक इस चेतावनी में कहा गया है कि, 'ख़ासकर नए साल के मौके पर बीच और क्लब पार्टियों को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं। नए साल के मौके पर पर्यटकों के बढ़ी भीड़ उनका टारगेट हो सकती है।' इसीलिए पर्यटकों को ऐसे स्थानों पर जाने से बचने की हिदायत दी गई है।
और पढ़ें - अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा,'मिस्र, जॉर्डन की यात्रा करने से बचें'
इसके अलावा देश के नागरिकों को सुझाव दिया गया है कि वो भारत में अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर उन्हें इस चेतावनी के बारे में बताएं। यहीं नहीं नागरिकों को बाज़ार, उत्सवों या भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की बात कही है।
और पढ़ें - क्यों हुआ सर्जिकल स्ट्राइक? जानिये साल 2016 की बड़ी आतंकी घटनायें
इससे पहले 2012 में इज़राइली राजदूत की पत्नी भारत दौरे के दौरान, कार ड्राइवर और अन्य दो के साथ बम धमाके का शिकार हुई थी। इज़रायल और भारत के बीच बेहतर सैन्य संबंध है।
Source : News Nation Bureau