logo-image

अमेरिका से कोरोना वैक्सीन खरीदने की तैयारी में इजरायल, बातचीत लगभग पूरी

दुनियाभर के लगभग सभी देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है और इसकी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं.

Updated on: 16 Jun 2020, 07:20 AM

नई दिल्ली:

दुनियाभर के लगभग सभी देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है और इसकी वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि अमेरिकी दवा कंपनी मॉर्डना ने वैक्सीन बनाने के अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बताया ये भी जा रहा है कि इजरायल इस वैक्सीन को खरीदने की तैयारी में है. इजरायली सरकार इसके लिए मॉर्डना से बातचीत कर रहा है.


इजरायली मीडिया ने इस बात की जानकारी दी है, साथ में ये भी पता चला है कि इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि मॉर्डना जुलाई में 30 हजार लोगों पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल करने वाली है.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मॉर्डना थेराप्यूटिक्स ऐसी वैक्सीन बना रही है जो इंसानों की इम्यूनिटी क्षमता को बढ़ाएगा और कोरोना से लड़ने में मदद करेगा.

कैसे काम करेगी यह वैक्सीन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वैक्सीन कोरोना वायरस को शरीर में फैलने से रोकेगी. इसके लिए मॉर्डना ने कमजोर वा.रस को इंसान के शरीर में डालने की तैयारी की है ताकी शरीर इसके प्रति इम्यूनिटी विकसित करे.