Advertisment

विमान मार गिराए जाने के बाद सीरिया पर इजरायली हमले

इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को एक इजरायली एफ-16 विमान को मार गिराए जाने के बाद सीरिया में हवाई रक्षा प्रणाली और ईरानी लक्ष्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए गए।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
विमान मार गिराए जाने के बाद सीरिया पर इजरायली हमले

सीरिया पर इजरायली हमले (IANS)

Advertisment

इजरायली सेना ने कहा कि शनिवार को एक इजरायली एफ-16 विमान को मार गिराए जाने के बाद सीरिया में हवाई रक्षा प्रणाली और ईरानी लक्ष्यों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमले किए गए।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसने तीन हवाई रक्षा बैटरियों और चार ईरानी लक्ष्यों सहित कुल 12 लक्ष्यों पर हमले किए।

आईडीएफ ने बताया कि सीरिया में विमान भेदी मिसाइल के जरिए उसके एक एफ-16 विमान को मार गिराया गया, जिसके बाद हमले शुरू किए गए।

इजरायली विमान सीरिया में ईरानी ड्रोन संचालित केंद्रों पर हमला करने के अभियान पर था। ईरानी और ईरान समर्थित बलों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन में लड़ते हुए सीरिया में अपने पैर जमा लिए हैं।

आईडीएफ ने कहा कि उनके पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। उनमें से एक पायलट बुरी तरह घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर का प्रयास सराहनीय, करेंगे मदद: हाजी महबूब

कुछ घंटों पहले इजरायल ने घोषणा की थी कि उसने इजरायली सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक ईरानी विमान को मार गिराया है।

इजरायली सेना ने कहा कि आईडीएफ ईरानी हमले और सीरियाई प्रतिक्रिया को असामान्य अतिक्रमण और इजरायली संप्रभुता का उल्लंघन मानती है।

इजरायली मीडिया के अनुसार, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव सैन्य मुख्यालय में रक्षामंत्री एविग्डोर लीबरमैन के साथ आपात बैठक की।

यह भी पढ़ें : VIRAL: जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तिरंगे का सम्मान कर जीता भारतीय फैन्स का दिल

Source : IANS

syria Middle East and North Africa Israel
Advertisment
Advertisment
Advertisment