Israel-Hamas War: हमास को तबाह करने को तैयार इजरायली सेना, जानें PM नेतन्याहू ने क्या कहा

Israel-Hamas War: बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को गाजा गाजा पट्टी के बाहर इजरायली पैदल सैनिकों से खास मुलाकात की

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
israel

Israel-Hamas War( Photo Credit : social media )

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अब जमीनी हमले पर खास जोर रहे हैं. बीते दिनों गाजा पट्टी में उन्होंने इजरायली रक्षा बलों (IDF) के सैनिकों से मुलाकात की. उनके मनोबल को बढ़ाने की कोशिश की. इजरायली पीएम ने आईडीएफ कर्मियों के साथ बातचीत के पल को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर भी किया है. वे दृश्य में कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘हम सभी तैयार हैं’. बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को गाजा पट्टी के बाहर इजरायली पैदल सैनिकों से खास मुलाकात की. इस दौरान वे सैनिकों को नसीहत दे रहे हैं कि आप अगले चरण को लेकर तैयार रहें, अगला चरण आने वाला है.

Advertisment

एकसाथ हमले की तैयारी

इजरायल इस बार आतंकियों को किसी प्रकार की छूट नहीं देने वाला है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) का कहना है कि वह गाजा पट्टी में एक ‘अहम जमीनी अभियान’ की तैयारी पूरी करने में लगा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने एक बयान में कहा है कि वह ‘आक्रामक परिचालन योजनाओं की एक खास श्रृंखला’ को लागू करके ‘आक्रामक विस्तार’ को तैयार है. इस दौरान उसका कहना है कि ‘हवा, समुद्र और जमीन से एकसाथ हमला करने की तैयारी हो रही है. यह आरपार की लड़ाई है. 

 

बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देना होगा

इस लक्ष्य को अंतिम रूप देने का पूरा प्रयास हो रहा है. लॉजिस्टिक्स निदेशालय सैनिकों को सभी उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर तैयारी कर रहा है. इसकी उन्हें जमीनी हमले कराने की आवश्यकता होगी. दरअसल ये बड़ा अभियान बताया जा रहा है, क्योंकि इसमें बड़े स्तर पर कार्रवाई को अंजाम देना होगा. आपको बता दें कि बीते एक हफ्ते से हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. हमास ने बीते शनिवार को एक बड़े हमले में इजरायल पर पांच हजार से अधिक रॉकेट को छोड़ा था. इसमें करीब 1300 लोगों की मौत हो गई. हमास ने हवा के साथ जल और जमीन के जरिए भी हमला करने का प्रयास किया. इस हमले में कई इजरायली आम नागरिकों का अपहरण कर लिया गया. इसके बाद इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया. उसने गाजा  के कई इलाकों पर जमकर गोलाबारी की है.  

 

HIGHLIGHTS

  • पीएम ने  इजरायली पैदल सैनिकों से खास मुलाकात की
  • इजरायल इस बार आतंकियों को किसी प्रकार की छूट नहीं देने वाला

 

hamas israel newsnation hamas leader newsnationtv Hamas attack Israel Hamas War update
      
Advertisment