/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/israel-hamas-war-78.jpg)
Israel Hamas War( Photo Credit : Social Media)
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध का आज पांचवां दिन है. इस पांच दिनों में दोनों देशों में 3000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें इजराइय के सैनिक और हमास के आतंकी भी शामिल हैं. इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों पर नियंत्रण कर लिया है और हमास ने इस इलाके से कंट्रोल खो दिया है. बता दें कि फिलिस्तीन की चमपंथी गुट हमास ने 6 अक्टूबर को इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. जिसे देश के 75 साल के इतिहास का सबसे भीषण हमला बताया गया. हमास के हमले से इजरायल में मरने वालों की संख्या 900 के पार निकल गई. जबकि गाजा पट्टी में अब तक 765 लोगों के मारे जाने अधिकारियों ने जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें: क्या इजराइल-हमास युद्ध में मध्यस्थता निभाएगा भारत? जानें क्या बोला फिलिस्तीन
इजरायल ने हमास को दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि 6 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया और उसके बाद इजरायल ने भी हमास को मुंहतोड़ जवाब दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास को सैन्य अभियान की चेतावनी दी और कहा कि यह हमास का खात्मा करने और "मध्य पूर्व को बदलने" के लिए एक निरंतर युद्ध की शुरुआत है. बता दें गाजा पट्टी भीड़भाड़ वाली वह जगह है जहां इजरायल ने हमास पर हमला किया है. यहां से हमला के आतंकियों ने यहूदियों के पवित्र त्योहार वाले दिन इजरायल पर हवाई और समुद्री हमला शुरू किया था.
न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में मंगलवार तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं. वहीं इजरायल ने कहा कि हमास ने गाजा में 150 से ज्यादा सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना रखा है, जो अब भी उनकी हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें: Afghanistan Earthquake: भूकंप के झटकों से फिर दहला अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता
पौने दो लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा गाजा
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के मुताबिक, गाजा से एक लाख 87 हजार से ज्यादा लोग अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि इस इलाके में 2014 के बाद इजरायल द्वारा की गई सबसे बड़ी कार्रवाई है. जिसमें चार लाख से ज्यादा लोग इलाका छोड़कर भाग गए थे. संयुक्त राष्ट्र की विश्व स्वास्थ्य एजेंसी ने मानवीय गलियारों के आह्वान को दोहराया. इसमें कहा गया है कि गाजा में 7 अस्पतालों के लिए पहले से रखी गई आपूर्ति घायलों की बढ़ती संख्या बढ़ने से खत्म हो गई है. बताया जा रहा है कि दक्षिणी शहरों में अब तक 1,500 से ज्यादा हमास आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- इजरायल-हमास युद्ध का आज पांचवां दिन
- अब तक 3000 से ज्यादा की गई जान
- हमास के 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए
Source : News Nation Bureau