Israel Hamas War: बुर्जुग महिला ने आतंकियों को नाश्ता कराकर इस तरह उलझाए रखा, बाइडन ने की सराहना 

Israel Hamas War: आतंकियों के हाथ में बम के साथ कई बड़े हथियार थे. इस बीच एड्री ने उन्हें धोखा देने के लिए कॉफी और कुकीज का ऑफर दिया. आतंकियों को तब तक उलझाए रखा जब तक इजरायली सेना वहां पर नहीं पहुंच गई. 

Israel Hamas War: आतंकियों के हाथ में बम के साथ कई बड़े हथियार थे. इस बीच एड्री ने उन्हें धोखा देने के लिए कॉफी और कुकीज का ऑफर दिया. आतंकियों को तब तक उलझाए रखा जब तक इजरायली सेना वहां पर नहीं पहुंच गई. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Israel Hamas War

Israel Hamas War( Photo Credit : social media)

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच खूनी जंग जारी है. इस बीच एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कहानी सामने आई है, जिसने सूझबूझ से आतंकियों को चकमा देकर अपनी जान बचा ली. आपको बात दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में बुजुर्ग एड्री और उनके पति डेविड को 20 घंटे तक घर में बंधक बनाए रखा गया. आतंकी इस दौरान इतने उत्तेजित थे कि वे कभी भी उन पर गोलियां बरसा सकते थे. मगर एंड्री ने उन्हें बातों में उलझाकर रखा. आतंकियों के हाथ में बम के साथ बड़े हथियार थे. इस बीच एड्री ने उन्हें धोखा देने के लिए कॉफी और कुकीज का ऑफर दिया. आतंकियों को तब तक उलझाए रखा जब तक इजरायली सेना वहां पर नहीं पहुंच गई. 

एड्री को उसके पुलिस अधिकारी के बेटे ने बचाया

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को इजरायल हमले में राचेल एड्री को उसके पुलिस अधिकारी के बेटे ने बचाया. एड्री को उनके घर पर एक हमास के सशस्त्र आतंकवादी ने 20 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था, लेकिन इजरायली सेना वहां पहुंचकर उन्हें ढेर कर दिया.

ये भी पढ़ें: 'यौन इच्छओं' पर काबू रखें लड़कियां, जानें क्यों कलकत्ता हाई कोर्ट ने कही ये बात 

इजरायल-हमास की जंग में बुजुर्ग महिला एड्री ने अपनी सूझबूझ को दिखाकर दिलेरी का काम किया. उन्हें मीडिया में सुर्खियां मिल रही हैं. आपको बता दें कि एड्री को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की इजरायल यात्रा के वक्त उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था. 

दंपति को बंदूक के बल पर बंदी बना लिया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर इजरायल पर किए हमले में हमास के पांच आतंकियों ने इजरायली दंपति को बंदूक के बल पर बंदी बना लिया था. उस वक्त एड्री ने खाने और बातचीत करके जरिए आतंकियों का समय बर्बाद करने की कोशिश की. उन्हें कोई अनहोनी करने से रोका. एंड्री के अनुसार, आतंकी काफी नाराज थे. एंड्री ने  उनके लिए कॉफी और कुकीज बनाई थीं. इस दौरान एड्री ने एक जख्मी आतंकी के हाथ में पट्टी बांधी. वहीं दूसरे को बातचीत में उलझाए रखा.

HIGHLIGHTS

  • पति डेविड को 20 घंटे तक घर में बंधक बना रखा गया
  • आतंकियों के हाथ में बम के साथ बड़े हथियार थे
  • धोखा देने के लिए कॉफी और कुकीज का ऑफर दिया
newsnation newsnationtv Israel Hamas War news Israel Hamas War update Live Israel Hamas War Israel Hamas War reason
Advertisment