इजराइल ने दक्षिण सीरिया पर मिसाइल हमले किए : सरकारी मीडिया

इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
अब दुश्मन की खैर नहीं! DRDO ने Akash-1S मिसाइल का किया परीक्षण

(सांकेतिक चित्र)

इजराइल ने बुधवार तड़के सरकार और इसके सहयोगियों के नियंत्रण वाले सीरियाई सैन्य ठिकानों पर एक मिसाइल हमला किया. सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है. इजराइल के नियंत्रण और कब्जे वाले गोलान हाइट्स के निकट देश के दक्षिणी हिस्से में मिसाइल दागी गईं. सना समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया, ‘‘इजराइल के शत्रु के टाल अल-हारा क्षेत्र पर आधी रात के बाद आक्रमण शुरू किया.’’ खबर में बताया गया है कि संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisment

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दमिश्क के दक्षिण में टाल अल-हारा और क्यूनिथरथ प्रांत में दो इलाकों में हुए हमले को पहले 'संभावित इजराइली' हमले करार दिया था. ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, 'हमले का मुकाबला करने के लिए शासन के विमान-रोधी रक्षा को सक्रिय कर दिया गया है.'

ये भी पढ़ें: पुलवामा हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्‍मद का था हाथ, इमरान खान का कबूलनामा

ऑब्जर्बेटरी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए हुए 'लोगों के मारे जाने' का खबर देते हुए बताया है, 'कुछ मिसाइलों को मार गिराया गया है, अन्य अपने लक्ष्य पर हमला करने में सफल रहीं.' 

Source : Bhasha

World News Israel syria missiles state media South Syria Syrian military
Advertisment