logo-image

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यरुशलम पर ट्रंप के निर्णय को बताया 'ऐतिहासिक'

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के उनके 'साहसिक निर्णय' के लिए धन्यवाद दिया है।

Updated on: 07 Dec 2017, 11:29 AM

नई दिल्ली:

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को यरुशलम को इजरायल की राजधानी घोषित करने के उनके 'साहसिक निर्णय' के लिए धन्यवाद दिया है।

नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप के इस निर्णय से 'प्राचीन लेकिन चिरस्थायी सत्य' के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।

नेतन्याहू ने बुधवार की रात एक वीडियो संदेश जारी कर यह कहा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने अन्य देशों से भी अमेरिकी के उदाहरण का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे पवित्र स्थलों की यथास्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा।

यरुशलम यहूदियों, मुसलमानों और ईसाइयों के पवित्र स्थलों का गढ़ है।

और पढ़ें: अमेरिका ने यरुशलम को माना इज़राइल की राजधानी

इजरायल के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वह फिलिस्तीनियों के साथ 'शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने' के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चौतरफा आलोचनाओं के बीच औपचारिक रूप से यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दे दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा से पहले से ही संवेदनशील मध्य पूर्व में कूटनीतिक संकट और गहरा गया है। चीन समेत कई देशों ने ट्रंप के फैसले की आलोचना की है। 

और पढ़ें: यरुशलम को इजराइल की राजधानी के ऐलान के बाद UN ने बुलाई बैठक, सउदी ने बताया गैरजिम्मेदाराना