Advertisment

सुरंग में छिपा था हमास नेता याह्या सिनवार.. इजरायली सेना ने लगभग पकड़ ही लिया था, तभी...

इजरायली सेना हमास के साथ, गहन लड़ाई में लगी हुई है. इसी बीच IDF याह्या सिनवार समेत अन्य हमास के नेताओं का शिकार कर रही है, जिसके लिए अबतक कई अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर को धराशायी कर दिया गया है...

Advertisment
author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
yahya_sinwar

yahya_sinwar( Photo Credit : social media)

Advertisment

हाल ही के दिनों में हमास नेता याह्या सिनवार, गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के नीचे सुरंगों में छिपा है. इज़रायली सेना बीते कई महीनों से लगातार उसकी तलाश में है. इसी बीच इजरायली मीडिया में प्रकाशित रिपोर्टों के मुताबिक, याह्या सिनवार दो बार इजरायली रक्षा बलों (IDF) की पकड़ में आया, मगर ऐन वक्त पर फरार हो गया. गौरतलब है कि ये वही वक्त है, जब इजरायली सेना हमास के साथ, गहन लड़ाई में लगी हुई है. इसी बीच IDF याह्या सिनवार समेत अन्य हमास के नेताओं का शिकार कर रही है, जिसके लिए अबतक कई अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर को धराशायी कर दिया गया है...

Advertisment

ऐसा माना जाता है कि, याह्या सिनवार वही शख्स है, जिसने बीते 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले की पूरी साजिश रची थी. ये हमला इस कदर दर्दनाक था, जिसमें तकरीबन1,140 इजरायली मारे गए थे. जबकि 250 करीब लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. 

वो इस वजह से नहीं पकड़ा गया...

इसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर लगातार बमबारी की है, साथ ही अपनी जमीनी सेना पूरे गाजा पट्टी पर फैला दी है. तेल अवीव के हमले में क्षेत्र में 19,667 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन बताया गया है कि इजरायली बलों के सुरंग में पहुंचने से ठीक पहले हमास प्रमुख भाग निकला था. IDF द्वारा एकत्रित की गई खुफिया जानकारी के मुताबिक, याह्या सिनवार लंबे समय तक किसी एक स्थान पर रहने के बजाय आगे बढ़ रहा है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Israel war Israel war latest news
Advertisment
Advertisment