logo-image

खतरे में कुलभूषण जाधव की जान, पाक सेना ने कहा जल्द मिलेगी 'अच्छी खबर'

पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के मामले में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कूलभूषण जाधव को लेकर खुफिया एजेंसी आईएसपीआर के बयान के बाद उनकी सलामती को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं।

Updated on: 05 Oct 2017, 11:59 PM

highlights

  • पाकिस्तानी सेना ने कहा कुलभूषण जाधव की दया याचिका अंतिम चरण में, जल्द मिलेगी 'अच्छी खबर'
  • पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के मामले में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को मौत की सजा सुनाई है

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के मामले में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कूलभूषण जाधव को लेकर खुफिया एजेंसी आईएसपीआर के बयान के बाद उनकी सलामती को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं।

इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'कूलभूषण जाधव की दया याचिका अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही पाकिस्तान की जनता को गुड न्यूज दिया जाएगा।'

कुलभूषण पर पाकिस्तान के दावे को भारत ने 'काल्पनिक झूठ' करार दिया

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित रूप से जासूसी के मामले में मौत की सजा सुनाई है।

हालांकि भारत ने इस सजा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जाधव की सजा पर रोक लगा रखी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें पाकिस्तान में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले 2014 पेशावर स्कूल हमले के लिए जिम्मेदार और अफगानिस्तान की जेल में बंद एक आतंकवादी को देने का प्रस्ताव मिला था।

अासिफ ने हालांकि आतंकवादी का नाम नहीं लिया था।

पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान- 'कुलभूषण जाधव के बदले 1 आतंकवादी देने का मिला था प्रस्ताव'