New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/23/antnio-guterres-64.jpg)
Antonio Gutares( Photo Credit : ANI Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Antonio Gutares( Photo Credit : ANI Twitter)
कोविड-19 वैश्विक महामारी (Corona Virus Pandemic) के बीच दुनियाभर के मुसलमानों के लिए इस बार रमजान ‘बहुत अलग तरीके’ से मनाए जाने के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि आतिथ्य सत्कार और उदारता की इस्लामिक परंपरा ऐसे समय में एक ‘उल्लेखनीय सबक’ है जब संघर्षरत क्षेत्रों के लोगों और संवेदनशील आबादी को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ते हैं. इस्लाम में रमजान सबसे पवित्र महीना होता है जब मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं. रमजान इस सप्ताह से शुरू होंगे जो चांद के दिखने पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें : बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का कहर, पीड़ितों की संख्या 21,393 तो 681 की जान चली गई
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को अपने रमजान संदेश में कहा, ‘‘यह निश्चित तौर पर बहुत ही अलग रमजान होगा. कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उठाए कदमों से स्वाभाविक तौर पर कई सामुदायिक गतिविधियां प्रभावित होंगी.’’
उन्होंने कहा कि रमजान सबसे कमजोर लोगों को सहयोग देने के लिए है. गुतारेस ने मुस्लिम विश्व में सरकारों और लोगों की प्रशंसा की जो आतिथ्य सत्कार और उदारता की सर्वोच्च इस्लामिक परंपरा का पालन करते हुए संघर्षरत क्षेत्रों से भागने वाले लोगों की मदद करके अपने धर्म का अनुसरण करते हैं.
यह भी पढ़ें : LOCKDOWN : देश के सरपंचों से आज संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि यह इस दुनिया में एक उल्लेखनीय सबक है जहां रक्षा की बाट जोह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए कई दरवाजे, कोविड-19 से पहले ही बंद कर दिए गए. कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर में 26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,83,330 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
Source : Bhasha