मोसुल बचाने के लिए आईएस ने उतारा फिदायीन दस्ता

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने आखिरी गढ़ मोसुल को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। मोसुल में इराकी बलों की बढ़त से बौखला कर आईएस ने अपने फिदायीन दस्ते को मैदान में उतार दिया है।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने आखिरी गढ़ मोसुल को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। मोसुल में इराकी बलों की बढ़त से बौखला कर आईएस ने अपने फिदायीन दस्ते को मैदान में उतार दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मोसुल बचाने के लिए आईएस ने उतारा फिदायीन दस्ता

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपने आखिरी गढ़ मोसुल को बचाने के लिए निर्णायक लड़ाई छेड़ दी है। मोसुल में इराकी बलों की बढ़त से बौखला कर आईएस ने अपने फिदायीन दस्ते को मैदान में उतार दिया है। सामने आए आईएस के नए विडियो में फिदायीन दस्ते में छोटे बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।

Advertisment

इराकी सेना मोसुल में तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में आत्मघाती हमलावरों की तैनाती ने सुरक्षा बलों की नींद उड़ा दी है। इराकी सेना मोसुल एयरपोर्ट के नजदीक हैं और सेना की घेरेबंदी की वजह से आईएस मोसुल के दक्षिणी हिस्से तक सिमट कर रह गया है।

Source : News Nation Bureau

World News Iraqi army Mosul Baghdadi Islamic State
Advertisment