logo-image

आखिर कौन है काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले का जिम्मेदार? जानें जवाब

काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार हुए एक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ग्रुप के नाशर न्यूज ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी जानकारी दी. 

Updated on: 30 Aug 2021, 07:00 PM

नई दिल्ली:

काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार हुए एक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ग्रुप के नाशर न्यूज ने अपने टेलीग्राम चैनल पर इसकी जानकारी दी.  आपको बता दें कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं. एक बार फिर एयरपोर्ट के बाद रॉकेट दागे गए. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उन्हें रोक दिया. काबुल के ऊपर से लोगों ने सुबह कई रॉकेटों को उड़ते हुए सुना गया. काबुल हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने मिसाइल डिफेंसिव सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाज सुनी. वहीं एयरपोर्ट के पास धुआं उठता देखा गया.