पिछले दो साल से आईएसआईएस के कब्जे में रहे शहर 'मोसुल' को छुड़ाने के लिए इराकी सेना ने आधिकारिक तौर पर जंग छेड़ दी है। कुर्दिश सैनिकों को सूचना मिली है कि मोसुल में सेना की कार्रवाई के बाद आईएस का लीडर अबु बकर अल-बगदादी चारों तरफ से घिर चुका है। वह हमलों के डर से मोसुल से भागने की कोशिश कर रहा है।
इस आर्मी ऑपरेशन में इराकी सेना, शिया मिलिशिया गुट, कुर्द लड़ाके और नाटो ग्रुप शामिल हैं। कुर्दिश आर्मी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि अबु बकर अल-बगदादी के मोसुल में होने की पुख्ता जानकारी मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसके साथ 4-5 हजार आतंकी होंगे। आर्मी धीरे-धीरे उनके गढ़ में पहुंच रही है।
इसके पहले इराकी आर्मी ने आतंकियों से मोसुल के ईस्ट, साउथ और साउथ-ईस्ट इलाके के 30 से ज्यादा गांवों पर कब्जा कर लिया था। बगदादी के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित है। वह दुनिया का दूसरा मोस्ट वांटेड शख्स है। साल 2014 में बगदादी ने मोसुल को इराक की राजधानी घोषित किया था।
Source : News Nation Bureau