आईएस आतंकियों ने मोसुल में हजारों लोगों को बंधक बनाकर रखा है

इराकी सेना से बचने के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों ने मोसुल में हजारों लोगों का अपहरण कर उन्हें ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आईएस आतंकियों ने मोसुल में हजारों लोगों को बंधक बनाकर रखा है

इराकी सेना से बचने के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी मोसुल में हजारों लोगों का अपहरण कर उन्हें अपनी ढ़ाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। आईएस के आतंकियों ने बुधवार को 232 लोगों का कत्ल भी कर दिया जिसमें 190 पूर्व इराकी सैनिक और 42 आम नागरिक शामिल थे।

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शामदासानी ने कहा, 'आईएस आतंकियों ने बुधवार को 232 लोगों की हत्या कर दी। इनमें 190 पूर्व इराकी सैनिक और 42 आम नागरिक शामिल थे।' संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता ने बताया, 'आईएस की रणनीति हज़ारों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल करने की है'।

आतंकियों ने सेना से खुद को बचाने के लिए अपहरण किए गए लोगों को ऐसी जगहों पर रखा है जहां उन्हें सेना के हमले की आशंका है। अपहरण किए गए कुछ लोग इन आतंकियों के चंगुल से निकलने में कामयाब हुए और फिर उन्होंने संयुक्त राष्ट्र तक यह सूचना पहुंचाई।

Source : News Nation Bureau

ISIS World News United Nations Mosul Iraq
      
Advertisment