New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/03/60-Baghdadi_6.jpg)
आईएसआईएस का मुखिया अबू बकर एल बगदादी और उसके तीन सहयोगियों को ज़हर दिये जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोपहर के खाने में उसे ज़हर दिया गया और उसे किसी दूसरी जगह ले जाया गया है।
Advertisment
खबरों की मानें तो इराक के बेआज़ शहर में बगदादी और उसके तीनों सहयोगियों के लिये तैयार किया गये खाने में जहर मिलाया गया। इराकी न्यूज़ एजेंसी डब्ल्यूएए ने एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा है कि आईएसआईएस के चारों नेताओं को जहर दिया गया है और “अज्ञात जगह पर ले जाया गया है।”
इस घटना के बाद आईएसआईएस के आतंकवादियों ने कई लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं, ताकि जहर देने वाले का पता लगाया जा सके।
बगदादी के मारे जाने की खबरें पहले भी आ चुकी हैं। बगदादी पर दस मिलियन डॉलर का ईनाम भी है।
Source : News Nation Bureau