
अमेरिकी चुनाव के दिन हमला कर सकता है ISIS
आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अमेरिका में चुनाव के दौरान मतदाताओं का कत्ल करने की धमकी दी है। आतंकी संगठन ने कहा है कि मुसलमान लोकतांत्रिक प्रक्रिया से दूर रहें। गौरतलब है कि 8 नवंबर को अमेरिका में चुनाव होने हैं।
एसआईटीआई खुफिया संगठन की निदेशक रीता कात्ज ने ट्विटर पर लिखा कि, इस्लामिक स्टेट के अल हयात मीडिया सेंटर के आर्टिकल में इन धमकियों का जिक्र किया गया है।
1)Breaking: #ISIS special Hayat media doc calls for attacks on voters on #ElectionDay demands Muslims not participate in Democratic process pic.twitter.com/w2UKmsQIxo
— Rita Katz (@Rita_Katz) November 5, 2016
यूएसए टुडे की खबरों के मुताबिक, 'द मुर्ताद वोट' शीर्षक से सात पन्नों का घोषणापत्र जारी किया गया है। उसमें यह चेतावनी दी गई है। वहीं, एफबीआई ने एक बयान में कहा है कि आंतरिक सुरक्षा समुदायों को सतर्क कर दिया गया है।